राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों की शख्सियतों को पद्म अलंकरण से सम्मानित किया।  राष्ट्रपति भवन में हुए समारोह में सम्मानित होने वाली विभूतियों में एक्टर रजनीकांत, एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा भी शामिल रहे। साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत को उनके सिनेमा क्षेत्र में दिए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को भी पद्म अलंकरण से नवाज़ा गया। निस स्टार सानिया मिर्ज़ा को खेल के क्षेत्र में भारत का नाम रोशन करने के लिए पद्म विभूषण से नवाज़ा गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल के मंत्री, राजनेता और कई शख्सियतें मौजूद रहीं।    गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 112 मशहूर हस्तियों के लिए पद्म पुरस्कारों की घोषणा की थी। इससे पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 28 मार्च को देश की 56 मशहूर हस्तियों को पद्म पुरस्कार प्रदान किया था।