लॉयन न्यूज नेटवर्क। श्रीगंगानगर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार को शहर के पुरानी धानमंडी इलाके में एक दुकान पर छापा मारकर मिलावटी होने के संदेह के आधार पर 1597 लीटर गाय का घी जब्त कर लिया। इस दुकान पर मिलावटी घी बिकने की शिकायत काफी दिन से विभाग को मिल रही थी। ऐसे में यहां रविवार को हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने कार्रवाई की। फूड सेफ्टी ऑफिसर कंवरपालसिंह, हेतराम खुडिय़ा और हंसराज गोदारा की टीम रविवार दोपहर बारह बजे पुरानी धानमंडी में अनिल एंड कंपनी पर पहुंची।

 

टीम के यहां पहुंचते ही हड़कंप मच गया। दुकान संचालक से पूछताछ की तो उसने दुकान में बड़ी मात्रा में घी होने की बात कही। इस पर इस घी की जांच शुरू की। स्टॉक में से दो टिन खुलवा कर इनके सैंपल लिए गए। टीम में शामिल फूड सेफ्टी ऑफिसर कंवरपालसिंह और अन्य अधिकारियों को दुकान में रखे घी के मिलावटी होने का संदेह हुआ। इस पर इसे सीज कर दिया गया।

 

सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला के अनुसार इलाके में पिछले लंबे समय से पुरानी धानमंडी की एक दुकान में मिलावटी घी बिकने की जानकारी मिल रही थी। इस पर टीम भेजी गई। दो सैंपल लेने के बाद जब घी मिलावटी होने का संदेह हुआ तो जब्त करने की कार्रवाई की गई। अब इन सैंपल को जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।