जमीनी विवाद को लेकर पहुंची थी पुलिस
लॉयन न्यूज,बीकानेर,7 अप्रैल। दो भाईयों के बीच जमीनी विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला करने की खबर सामने आयी है। वहीं एसएचओ को दस मिनट तक कमरें में बंद करके रखा गया। इस हमले में कई पुलिसकर्मियों को चोटें आयी है।घटना जोधपुर के चामू थाना क्षेत्र के गोदलाई गांव की है। जहां पर दो भाईयों के विवाद की सूचना पर पहुंची जहां पर एसएचओ घर में अंद गए। 4 पुलिसकर्मी घर के बाहर पूछताछ कर रहे थे। हरजीराम ने मुझे एक कमरे में बैठा दिया और अचानक बाहर से कुंडी बंद कर दी। मैं तुरंत उठा और बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों को आवाज दी। दरवाजा खटखटा कर उसे खोलने के लिए आवाज देना शुरू किया। अंदर से ही बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों और कंट्रोल रूम को सूचना दी। मैं करीब 10 मिनट तक अंदर रहा। एक

एसएचओ जब बाहर आने के बाद जब हरजीराम को ले जाने लगे तो उसके परिजनों ने पुलिस पर हमला कर दिया। हमले में हेड कॉन्स्टेबल देवी सिंह के हाथ में फ्रैक्चर हो गया। इसके बाद हरजीराम समेत 13 लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा और पुलिस के साथ मारपीट, बंधक बनाने समेत अलग-अलग धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इसमें 8 पुरुष और 5 महिलाएं हैं।