आरोपी के मकान में मिला डोडा पोस्त
लॉयन न्यूज नेटवर्क। श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर इलाके के गांव खाट सजवार में गुरुवार को पुलिस ने एक ढाणी में बने खेत में अफीम के 506 पौधे बरामद किए। आरोपी के यहां तलाशी ली तो घर में रखा पांच किलो डोडा पोस्त भी बरामद हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी पिछले लंबे समय से नशे के कारोबार से जुड़ा था। उसने खेत में ही अफीम उगाकर इसे बेचने की तैयारी की थी। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस को इलाके के गांव खाट सजवार में एक ढाणी में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती होने का पता लगा था। सूचना की पुष्टि होने पर सीआई सुमेर सिंह की देखरेख में आरोपी के यहां दबिश दी गई। मौके पर सुखविंद्रसिंह उर्फ हैप्पी (37) पुत्र केवलसिंह की ढाणी में बने खेत में अफीम के 506 पौधे बरामद हुए। पुलिस ने पौधों को उखड़वाया और इन्हें कब्जे में ले लिया। मकान की तलाशी ली तो उसके यहां पांच किलो डोडा पोस्त भी बरामद हुआ। आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।