सात राज्यों में एक साथ कार्रवाई
लॉयन न्यूज,बीकानेर,9 मई। गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई और गोल्ड़ी बराड़ की गैंग पर आज सुबह से ही पुलिस की कार्रवाई जारी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजस्थान सहित सात राज्यों में एक साथ कार्रवाई की है। जिसमें हथियारों के साथ गैंगस्टर से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीमों ने राजस्थान,दिल्ली,मध्यप्रदेश,पंजाब,बिहार,हरियाणा,उतरप्रदेश में यह कार्रवाई की है। कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें जयपुर से भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पिता ज्लेवर हैं। पुलिस टीम ने इन बदमाशों के पास से 7 पिस्टल, 31 कारतूस और 11 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। जांच में सामने आया कि गिरफ्तार सभी आरोपी एक-दूसरे के संपर्क में थे। अधिकांश आरोपियों की गोल्डी बराड़ से सीधे बात होती थी। गोल्डी से मिलने वाले डायरेक्शन पर ये लोग हर प्रकार का काम किया करते थे।दिल्ली पुलिस ने जयपुर से अभय सोनी उर्फ कार्तिक उर्फ कबीर को गिरफ्तार किया है। वह चित्रकूट थाना इलाके में राम पथ का रहने वाला है। पैसों की समस्या के कारण उसने फेसबुक पर राजस्थान शूटर्स के नाम से एक गु्रप बनाया। डकैती और अन्य अपराध करने के लिए अन्य आरोपियों के संपर्क में आया।