लोकसभा चुनाव का सियासी रण
लॉयन न्यूज,बीकानेर,8 अप्रैल। लोकसभा चुनाव की सियासत के बीच प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी को लेकर बड़ी बातें कहीं है। पीके ने एएनआई को दिए एक इंटरव्यु में राहुल को काफी नसीहत दी है। पीके ने कहा कि इस चुनाव में अगर कांग्रेस के मुताबिक नतीजे ना आए तो राहुल को एक बार राजनीति से ब्रेक लेना चाहिए। इसमें कोई बुराई नहीं है। क्योंकि सोनिया गांधी ने भी ऐसा किया था। पीके ने कहा कि असफल प्रयासों के बावजूद भी राहुल पीछे नहीं हो रहे है जो कि मेरी नजर में लोकतांत्रिक नहीं है। पीके ने कहा कि हिंदी पट्टी में आप जाते नहीं है। ऐसे मेंं वायनाड़ से जीतने का कोई फायदा नहीं है।

 

प्रशांत किशोर ने कहा- दुनियाभर के अच्छे और बड़े नेताओं की एक विशेषता है। वे जानते हैं कि उनमें क्या कमी है। वे अपनी कमियों और खामियों को ठीक करने के लिए हमेशा कोशिश करते रहते हैं, लेकिन राहुल को लगता है कि वे सब कुछ जानते हैं।
प्रशांत किशोर ने कहा- 2019 के चुनावों में पार्टी की हार के बाद राहुल ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला किया था। उन्होंने तब लिखा था कि वह पीछे हट जाएंगे और किसी और को पार्टी की जिम्मेदारी देंगे, लेकिन उन्होंने जो लिखा, उसके विपरीत काम कर रहे हैं।