मतदान टीम की लापरवाही आई सामने
लॉयन न्यूज,बीकानेर,30 अप्रैल। राजस्थान में वैसे तो दो चरणों में चुनाव पूर्व हो चुके है। प्रथम चरण में 19 अप्रैल को 12 सीटों पर तो 26 अप्रैल को 13 सीटों पर मतदान हुए लेकिन मतदान टीम की लापरवाही के चलते एक मतदान केन्द्र पर दोबारा मतदान होंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान राजस्थान के अजमेर लोकसभा क्षेत्र में नान्दसी गांव में एक पोलिंग बूथ पर फिर से मतदान के लिए निर्देश जारी किए हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के दौरान 26 अप्रैल को मतदान हुआ था।

 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मसूदा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 195, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नान्दसी के कमरा संख्या 1 में स्थित बूथ पर दोबारा मतदान गुरुवार 2 मई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। गुप्ता ने कहा कि निर्वाचन विभाग ने आयोग के निर्देशानुसार पुनर्मतदान की सभी तैयारियां कर ली हैं।जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि इस बूथ पर 753 मतदाता हैं। मतदान कराने के बाद अजमेर में ईवीएम मशीन जमा कराने लौट रहा थे। इसी दौरान टीम से इस बूथ से संबंधित कागजात और सामग्री गुम हो गई थी। इसी के चलते दोबारा मतदान किया जाएगा।