आईसीसी से मांगा था लिखित में आश्वासन
लॉयन न्यूज,नेटवर्क,6 अगस्त।
पाकिस्तान सरकार ने अपनी टीम को वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत जाने की परमिशन दे दी है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया, ‘स्पोर्ट्स को पॉलिटिक्स से हमेशा से ही दूर रखना चाहिए। पाकिस्तान इसीलिए अपनी टीम को 2023 के वल्र्ड कप के लिए भारत भेजने के लिए तैयार है। भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2 महीने बाद 5 अक्टूबर से खेला जाएगा। पाकिस्तान का पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स से होगा।
पाकिस्तान सरकार और क्रिकेट बोर्ड ने पिछले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से लिखित में सिक्योरिटी का आश्वासन मांगा था। पाकिस्तान किक्रेट बोर्ड ने कहा था कि , ‘हम टीम को भारत भेज देंगे, लेकिन सुरक्षा को देखते हुए उन्हें आईसीसी से लिखित में आश्वासन चाहिए।