पाक जेल में भारतीय कैदी की मौत, पंजाब का रहने वाला था मृतक
चंडीगढ़। पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में भारतीय कैदी की मौत हो गई। मृतक पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला किरपाल सिंह था।- पचास वर्षीय किरपाल सिंह 1992 में कथित तौर पर बाघा सीमा से पाकिस्तान में घुसे थे जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। -पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बम विस्फोटों के आरोप में अदालत ने किरपाल को मौत की सजा सुनाई गई थी।
-किरपाल के साथ रह रहे कैदियों ने बताया कि उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की और तुरंत उनकी मौत हो गई ।
-बताते हैं कि लाहौर हाईकोर्ट ने किरपाल को बम विस्फोटों के आरोप से बरी कर दिया था, लेकिन उसकी मौत की सजा अज्ञात कारणों से कम नहीं की जा सकी।