वाह! कलक्टर साहब जहां भी जाते हो, कुछ अच्छा कर देते हो

लॉयन न्यूज, बीकानेर। कलक्टर कुमार पाल गौतम कहीं पहुंचे और हंगामा न हो ये कम ही होता है तो वहीं बिगड़ी न बने ये भी कम ही देखने को मिलता है। आज भी कलक्टर औचक निरीक्षण करने कोलायत पहुंच गए। यहां के अस्पातल पहुंचे तो दो चिकित्सक नदारद मिले। जानकारी ली तो पता चला सर्जन देवीसिंह कच्छावा दिनभर से अस्पताल ही नहीं पहुंचे तो वहीं वे शाम की ओपीडी में भी नहीं पहुंचे। बहाना मिला कोर्ट के काम का। डॉ कोमल शर्मा भी नदारद मिली। ये दिन में नहीं आई थी। कलक्टर ने दोनों के खिलाफ एक्शन लेते हुए तुरंत अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश दे डाले।

निरीक्षण के दौरान कलक्टर को पता चला कि एक्स-रे मशीन खराब है इस पर तुरंत अस्पताल में मौजूद सरकारी फंड की जानकारी जुटाते हुए नई एक्स-रे मशीन खरीदने के आदेश दे दिए। इस खरीद की जिम्मेदारी एसडीएम राजेश नायक को देते हुए तुरंत प्रभाव से मशीन खरीद करने के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि अस्पताल में नियमित रूप से शल्य चिकित्सा जारी रखी जाए।

इसके अलावा कलक्टर गौतम ने उपखंड कार्यालय व विभिन्न निरीक्षण के दौरान पंचायत समिति में चल रहे कार्यों में तेजी लाने, जलशक्ति योजना के कार्य में गुणवत्ता लाने, अवैध माइनिंग को रोकने, डीएसपी को ऑवरलोडिंग पर कार्रवाई करने, प्रधानमंत्री योजना में हो रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके बाद कलक्टर मंदिर का निरीक्षण करने गए जहां टॉयलेट्स की बिगड़ी हालत पर नाराजगी जताते हुए तुंरत प्रभाव से मरम्मत के आदेश दिए। तो वहीं पंचायत के निरीक्षण के दौरान बीडीओ को निरंतर निरीक्षण के निर्देश दिए तो डीओ को सप्ताह में पांच दिन फील्ड में रहकर संबंधित कार्यांे में गति लाकर सुधार लाने के निर्देश दिए।