नई दिल्ली।

राजधानी दिल्ली में ऑड-ईवेन का दूसरा फेज चल रहा है। ऐसे में अगर आप ऑफिस आने जाने में या कहीं भी आने जाने में परेशानी हो रही है तो आप कुछ ऐप्स की मदद ले सकते हैं। ये ऐप्स आपको आसानी से आपके गंतव्य तक पहुंचाने में मदद करेंगे।

1.SHUTTLE

आप अगर अपनी कार का इसेतमाल नहीं कर सकते और महंगी होने के कारण टैक्सी भी नहीं लेना चाहते तो आप SHUTTLE ऐप का इस्तेमाल करके मिनी बस में आपनी सीट बुक करा सकते हैं इसके एवज में आपको आपका ई-टिकट और सीट नंबर मिल जाएगा। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

2.OLA SHUTTLE

टैक्सी प्रोवाइडर कंपनी ओला ने शटल की भी सेवा शुरु की है। अब आप ओला एप डाउनलोड करके शटल में अपनी सीट बुक कराके आसानी से ऑफिस जा सकते हैं।  इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

3.ODD EVEN RIDE

इस ऐप को खास इसीलिए बनाया गया है। इससे आप अपनी टैक्सी बुक करके आसानी से अपने मनचाहे स्थान पर पहुंच सकते हैं। इस ऐप से आप उन लोगों के बारे में जान सकते हैं जो आपके ऑफिस वाले रूट पर जा रहे हैं। आप उनकी कार का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर अगले दिन आप अपनी कार का इसतेमाल कर सकते हैं।

4.CARPOOL AND RIDE SHARE

ये ऐप भी  ODD EVEN RIDE एप की तरह ही काम करता है। आपको उन लोगों की जानकारी देता है जो आपके रूट पर सफर करते हैं। आप उनके साथ कारपूलिंग कर सकते हैं।

5.JUGNOO

इस ऐप से आप ऑटो बुक कर सकते हैं और आसानी से ऑफिस या कहीं भी जा सकते हैं। टैक्सी के मुकाबले यह काफी किफायती विकल्प है। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।