लॉयन न्यूज, बीकानेर। बस्ते का बोझ कम करने के लिए राज्य सरकार हर महीने एक किताब का कॉन्सेप्ट लाने जा रही है। शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने आज कहा कि सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए अब हर एक किताब में से चार-चार चैप्टर लेकर एक किताब बनाकर दी जाएगी। ऐसा हर माह चलेगा। जैसे प्रथम माह में हर विषय से चार-चार चैप्टर लेकर एक किताब बनेगी, फिर अगले माह में उसके अगले चार-चार चैप्टर से अन्य किताब बनेगी।

इस तरह हर माह एक किताब के माध्यम से पढ़ाई करवाने का प्लान शिक्षा मंत्री कर रहे हैं। बता दें इसका खर्चा सरकार द्वारा वहन करने की बात की जा रही है। डोटासरा ने कहा कि यह प्रयोग पहले प्रदेश की किसी एक स्कूल में लागू करके देखा जाएगा। अगर यह प्लान सफल हो जाता है तो इसे हरएक सरकारी स्कूल पर लागू कर दिया जाएगा। बता दें कि स्कूल का चयन एक प्रक्रिया के माध्यम से किया जाना है।