टीम इंडिया फाइनल में
लॉयन न्यूज,बीकानेर,15 नवम्बर। विश्वकप का आज पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े में खेला गया। भारत ने यह मैच 70 रनों से जीत लिया है। न्यूजीलैंड की टीम 327 रनों पर ऑल आउट हो गयी।
जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए। भारत की और कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ शुरूआत की हालांकि अर्धशतक से पहले ही रोहित शर्मा आउट हो गए। जिसके बाद गिल और कोहली ने पारी को संभाला। कोहली ने 117 रनों के साथ ही अपने शतकों का अर्धशतक भी पुरा कर लिया। कोहली दुनिया के इकलौते बल्लेबाज है जिन्होनें ने 50 शतक बनाए है। पहले ये रिकॉर्ड 49 शतक का सचिन तेंदुलकर के नाम था। वहीं श्रैयस अय्यर ने भी 105 रन बनाए। भारत की और शुभम गिल ने 80 रन नाबाद बनाए। वहीं लोकेश राहुल ने भी नाबाद 39 रन बनाए।

जवाब में 398 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी 39 रनों पर दो विकेट गिर गए। जिसके बाद कीवी बल्लेबाजों ने पारी को संभाला और भारत के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी। भारत को तीसरे विकेट के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। तीसरा विकेट 220 पर गिरा। जिसके बाद चौथा विकेट भी इसी स्कोर पर गिरा। न्यूजीलैंड की और से सर्वाधिक मिचेल ने 134 रन बनाए। भारत की और मो. शमी ने सर्वाधिक 7 विकेट लिए। वहीं बुमराह ने एक,कुलदीप-मोहम्मद सिराज ने एक-एक  विकेट लिए।