लॉयन न्यूज नेटवर्क। जोधपुर में हुए डबल मर्डर केस इन दिनों खासा चर्चा का विषय बना हुआ है। हत्यारों ने मर्डर को हादसे का रूप देने की कोशिश की गई लेकिन परतें खुल गई। 17 जुलाई को रमेश (28) अपनी मौसेरी बहन कविता (25) को पटवारी पद पर जॉइन कराने के लिए जोधपुर के लिए बाइक पर निकला था। लूणी थाना क्षेत्र के सर गांव से निकलते ही एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी और 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। रमेश और कविता की मौत हो गई। ऐसा लगा कि दर्दनाक हादसा हुआ। अब सामने आ रहा है कि रमेश को टारगेट किया गया था। कविता साथ थी इसलिए वह भी मारी गई। दोनों का आज अंतिम संस्कार हुआ। अंतिम संस्कार के बाद ही पुलिस ने मृतक रमेश की पत्नी गुड्डी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान गुड्डी ने मुख्य आरोपी शंकर पटेल को रमेश कब और किस रुट से गुजरेगा इसकी जानकारी दी थी। पुलिस के अनुसार मृतक रमेश की पत्नी गुड्डी और शंकर के बीच अवैध संबंध थे। जो इस हत्याकांड की वजह बना।

 

आज उठाया शव, अंतिम संस्कार किया
डबल मर्डर की बात सामने आने पर रमेश व कविता के परिजन धरने पर बैठ गए। शव नहीं उठाया। बुधवार को सहमति बनी। आज परिजनों ने दोनों का शव उठाया। परिजन सोमवार से धरने पर बैठे थे। मंगलवार रात मांगों पर सहमति बनी। इसके बाद कविता के पिता व रमेश का भाई अशोक फिर से धरने पर बैठ गए। समझाइश के बाद वे मान गए। कविता के शव को उसके ससुराल सर ले जाया गया। जबकि रमेश के शव को लूणी ले जाया गया। वहां दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। हत्याकांड का मुख्य आरोपी शंकर पटेल फरार है। तीन अन्य आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। शंकर के निशाने पर रमेश पटेल था। लेकिन कविता बाइक पर अपने भाई रमेश के साथ थी। इसलिए उसकी भी मौत हो गई।