राजस्थान का चुनावी रण
लॉयन न्यूज,बीकानेर,4 अप्रैल। राजस्थान के चुनावी रण में आज दूसरे चरण के नामांकन का अंतिम दिन है। राजस्थान की बांसवाड़ा सीट से अभी तक कांग्रेस ने उम्मीदवार का एलान नहीं किया है। वहीं आज नामांकन के अंतिम दिन सभी की नजरें बॉर्डर क्षेत्र की लोकसभा सीट पर है। बालोतरा-बाड़मेर-जैसलमेर की सीट इसलिए भी चर्चाओं मेें है। जहां पर निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने ताल ठोक दी है। विधिवत रूप से भाटी ने अपना नामांकन कर दिया है। आज 4 अप्रैल को भाटी अपना शक्ति प्रदर्शन करने जा रहे है।

 

बॉर्डर इलाका होने के चलते एजेंसिया भी सतर्क है। बॉर्डर क्षेत्र की इस लोकसभा सीट में बालोतरा,बाड़मेर,जैसलमेर के लोग अपने सांसद को चुनेंगे। निर्दलीय ही अपनी राजनीतिक शुरूआत करने वाले भाटी के समर्थकों का दावा है कि बॉर्डर क्षेत्र से आज बड़ा संदेश पूरे प्रदेश में जाएंगा। भार्टी समर्थकों का दावा है कि इस सभा में करीब 4-5 लाख लोग शामिल होंगे। जिसके चलते प्रशासन और एजेंसियां पल-पल पर नजर बनाए हुए हैं।

 

दूसरी और भाटी ने ताल ठोकते हुए कह दिया है कि अब पैर पीछे नहीं करेंगे। जब चुनाव में कूद गए है तो लड़ेंगे और आमजनता की मांगो को उठाएंगे। इसको लेकर भाजपा और कांग्रेस की नजरें भी आज बाड़मेर में होने वाली भाटी की इस रैली पर है। भाजपा अपनी सीट खोना नहीं चाहती है वहीं दूसरी और कांग्रेस भाटी और कैलाश चौधरी के बीच अपनी जीत की तलाश कर रही है।