विधायक सेवा केन्द्र की शुरूआत
लॉयन न्यूज,बीकानेर,9 मई। कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने आज बीकानेर नगर स्थापना दिवस के दिन विधायक सेवा केन्द्र की शुरूआत बरसलपुर हाऊस, बीकानेर में की है। भाटी ने बिजली, पानी, चिकित्सा व अन्य ग्रामीणों की समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए एक मोबाईल नंबर 9694211133 जारी किया है। जिसपर कोई भी ग्रामीण अपनी शिकायत मौखिक व वाट्स अप पर दर्ज करवा सकते है। जिसपर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही कर समस्या के तुरन्त समाधान करवाने का प्रयास कर ग्रामीणों को वापिस अवगत करवाया जावेगा।

 

साथ ही कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने एक पत्र लिखकर जिला कलक्टर बीकानेर से मांग की है कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज गांव, चक व ढाणियों में पानी की भारी किल्लत चल रही है। जिसमें कुछ गांव तो ऐसे है जहां जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की पाईप लाईनों से पानी जा ही नहीं रहा है। सबसे बड़ी समस्या तो अन्तिम छोर पर निवास करने वाले ग्रामीणों की है। ग्रामीणों द्वारा मेरी जानकारी में लाया गया है कि जगह-जगह पाईप लाईन को तोड़कर अवैध कनेक्शन ले रखे है। जिसके रख-रखाव की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। कुछ जगह ट्यूबवैल खुदाई के कार्य होने के बावजूद विद्युत कनेक्शन नहीं किया गया है, कई जलप्रदाय योजनाओं पर पूरी विद्युत सप्लाई नहीं होने के कारण पानी की सप्लाई नियमित रूप से नहीं चल रही है।

 

 

विधायक भाटी ने मांग की है कि जिन गांवों में पेयजल की सुचारू व्यवस्था नहीं है उन गांवों में टैंकरों से पानी भिजवाने की व्यवस्था करवाने के लिए जिला कलक्टर को लिखकर अवगत कराया कि पेयजल ओर विद्युत विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश देने के साथ ही उनकी निगरानी के लिए अलग-अलग उच्च अधिकारियों की कमेटी गठित की जावें,जिससे सही समय पर आपको भी सारी जानकारी मिल सके। लगातार तीन-चार दिन की सरकारी अवकाश के कारण एक भी अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नहीं जायेगें। जिसके कारण पेयजल की भारी किल्लत हो जायेगी। भाटी ने कहा है कि जल जीवन मिशन योजना के तहत जलप्रदाय योजना को चलाने का ठेका दिया है लेकिन अधिकारियों के कहने के बाद भी ठेकेदारों द्वारा मौके पर नहीं जा रहे ना ही पाईप लाईनों से लीकेज व अन्य कार्य किये जा रहे है। भाटी ने जिला कलक्टर से आग्रह किया है कि शीघ्र ही पानी, बिजली व चिकित्सा की सुविधा को भंयकर गर्मी को देखते हुए अधिकारियों से कार्य करने व सभी गांवों में पेयजल सुचारू रूप से उपलब्ध हो ऐसी व्यवस्था करने के लिए पत्र लिखा।