लॉयन न्यूज नेटवर्क। अनूपगढ़ जिले की घडसाना मंडी के गांव 2 एमएलडी में एक युवक पर 6-7 युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोग घायल को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना गुरुवार दोपहर 12 बजे की है। घायल के पिता राम नारायण नागपाल ने बताया कि गांव 2 एमएलडी निवासी इंद्र नागपाल (40) इंद्र रावला रोड पर बने होटल से खाना लेने गया था। खाना लेकर वह जब वापस आ रहा था तो 6-7 युवक उसके पास आए उसका रास्ता रोककर उसे मोटरसाइकिल से नीचे उतार कर उसके साथ मारपीट करने लग गए। मारपीट करते समय हमलावरों ने इंद्र को गाड़ी में बैठाया और फिर मारपीट करने लग गए। जब इंद्र बुरी तरह से घायल हो गया तो उसे मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।

राम नारायण नागपाल ने बताया कि इंद्र को घायल हालात में कुछ लोगों द्वारा घडसाना के सरकारी अस्पताल ले गया। जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण इंद्र को डॉक्टर्स ने बीकानेर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। घडसाना पुलिस की एक टीम घायल के पर्चा बयान लेने के लिए बीकानेर भी रवाना हो गई है। हालांकि अभी तक घायल युवक के परिजनों की ओर से घडसाना थाने में किसी भी तरह का परिवाद नहीं दिया है।

पुलिस का कहना है कि अभी तक मारपीट के कारणों का पता नहीं चल पाया है और ना ही घायल के परिवार के सदस्यों की ओर से कोई परिवाद दिया गया है फिर भी पुलिस द्वारा हमलावरों की तलाश की जा रही है और उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस एक टीम को घायल इंद्र के पर्चा बयान लेने के लिए बीकानेर के लिए भी रवाना कर दिया गया है।