रामनारायण बजाज युनिवर्सिटी में हुआ जागरूकता सत्र
लॉयन न्यूज,बीकानेर,16 अप्रैल। रामनारायण बजाज युनिवर्सिटी,बीकानेर में राजस्थान सेंटर ऑफ़ एडवांस टेक्नोलॉजी (आरकैट ) परिचय और क्विज-ए-थॉन के रजिस्ट्रेशन सत्र का आयोजन हुआ। आरकैट, बीकानेर डिवीजऩ मेंटर दीपेश रामावत ने छात्रों को ट्रेंडिंग टेक्नोलॉजीज से अवगत करवाते हुए आरकैट कोर्स की उपयोगिता समझायी और आगामी दिनों में आयोजित होने वाले क्विज-ए-थॉन ( छात्रवृत्ति परीक्षा) की जानकारी दी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रणाली को समझाया एवं आरकैट के सर्टिफि़केशन कोर्सेज के रोजग़ार परक उपयोगिता को छात्रो से साझा किया।

 

डिवीजऩ मेंटर जयवीर शेखावत और जोया चौहान ने स्टूडेंट्स के यूनिक आइडियाज़ को मोटिवेट करते हुए छात्रो को आई-स्टार्ट के साथ रजिस्टर करने को प्रोत्साहित किया।प्रेसिडेंट डॉ गजेंद्र सिंह राठौड़ और रजिस्ट्रार डॉ दीपाली गुप्ता जी ने कोर्सेज को छात्रो के लिये उपयोगी माना। प्रोफेसर मीनाक्षी शर्मा ने छात्रो को कोर्सेज में रजिस्ट्रेशन कर अपने कौशल को विकसित कर रोजगार के क्षेत्र में सफल होने की सलाह दी साथ ही इंटर्नशिप कोर्सेज के महत्त्व से छात्रों को अवगत करवाया।
सूचना प्रोद्धोगिकी और संचार विभाग, बीकानेर के उप-निदेशक गगन भाटिया ने बताया कि आरकैट के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कोर्सेज इत्यादि में रजिस्ट्रेशन की जानकारी वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।