नई दिल्ली। सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए सेल फोन में एक पैनिक बटन लगाने की तैयारी कर रही है। खबरों की मानें तो 2017 तक सभी मोबाइल फोन पैनिक बटन से लैस होंगे।

अब संकट के समय महिलाओं को पुलिस की मदद उनके मोबाइल फोन पर एक बटन दबाने से उपलब्ध होगी क्योंकि सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक 1 जनवरी 2017 तक सभी मोबाइल कंपनियों को अपने फोन में यह पैनिक बटन लगाना होगा।

केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी मोबाइल फोन कंपनियों को इसके लिए तैयार करने में सफल हो गई हैं। गौरतलब है कि पिछले साल मेनका गांधी ने महिला सुरक्षा पर गंभीरता से फैसले लेते हुए एक पैनिक बटन मुहैया कराया जाने की मांग की थी, जो आपात स्थिति में घरवालों को अलर्ट भेज देगा। मेनका गांधी ने कहा कि इस संबंध में अनिवार्य नियमन जल्द ही दूरसंचार विभाग द्वारा जारी किए जाएंगे।

काफी मददगार है यह पहल

योजना को मोबाइल फोन निर्माताओं की सहमति से अंतिम रूप दिया गया है। यह महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे के समाधान में मदद करेगा क्योंकि नए एवं वर्तमान फोन दोनों में यह परिष्कृत सुविधा लगाई जा सकेगी। हालांकि, इस पहल को अंतिम रूप देने में एक वर्ष का समय लग सकता है।

मोबाइल कंपनियों के साथ कई बैठकें की गईं। जिसके बाद उन्हें आखिरकार मोबाइल फोन में ‘पैनिक बटन’ लगाने को तैयार होना ही पड़ा। यदि कोई महिला महसूस करती है कि वह मुसीबत में है, उसे बस उस बटन को दबा देना होगा और यह तत्काल पुलिस को संदेश भेज देगा।