मंच से नेताजी ने बोल दी बड़ी बात
लॉयन न्यूज,बीकानेर,29 मार्च। कुछ समय पूर्व एक दूसरे के धुर विरोधी रहे नेता आज एक मंच पर नजर तो आए ही साथ ही दोनो नेताओं ने खुलकर दिल की बात कहीं। खबर है जोधपुर के शेरगढ़ से। जहां पर रंगोत्सव मे पहुंचे केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और शेरगढ़ के विधायक बाबू सिहं राठौड़ आज एकजुट नजर आए। दोनो ने मंच से एक-दूसरे की तारीफों के पुल बांधे। इस दौरान शेखावत ने मंच से कहा कि पहले तो इनकी और मेरी मेडम से नहीं बनी। ऐसे में काम रूक गए लेकिन अब जयपुर से दिल्ली तक राज अपना है। बाबू सिंह की दी हुई एक-एक लिस्ट का पुरा काम होगा।

 

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शेखावत ने कहा- विधायक बाबू सिंह के पसीने की बूंद गिरेगी, वहां मेरी खून की बूंदें गिरेंगी। उन्होंने कहा- मैडम से उनके रिश्ते अच्छे नहीं थे। 2013 से 2018 तक डबल इंजन की सरकार थी। लेकिन, बाबू सिंह की मैडम (वसुंधरा राजे) से नहीं बनी फिर मेरे से नहीं बनी इसलिए काम नहीं हुआ। अब सब ठीक है, अब राज अपना है। अब वादा करता हूं सारे काम होंगे और शेरगढ़ का विकास नहीं रुकेगा। इस दौरान बाबू सिंह ने भी गजेन्द्र ङ्क्षसह की तारीफ की और मंच से कहा कि मे मेरी कुल देवी की कसम खा कर कहता हूं कि मैं गजेंद्र सिंह शेखावत से साथ दिल से जुड़ा हूं। सभी कार्यकर्ताओं से भी कहना चाहता हूं कि शेखावत को जिता कर ही लाना है। हम सभी को जोधपुर के लाड़ले गजेन्द्र सिंह शेखावत जी को विजयी बनाना है। इसके लिए हम सभी कार्यकताओं को मिशन मोड के तहत एकजुटता के साथ जुटना होगा।