लॉयन न्यूज,टोंक :- विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रवादी ऑटो रिक्शा यूनियन से जुड़े चालकों ने गुरुवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि सरकार की ओर से आए दिन बनाए जा रहे नियमों से लोग परेशान हैं। गत दिनों परिवहन विभाग ने भी वाहनों को लेकर यनिम जारी किए हैं। इसके मुताबिक बकाया कर पर प्रतिदिन 50 रुपए के हिसाब से जुर्माना वसूला जाएगा। जबकि निर्धन ऑटो चालक ये जुर्माना जमा कराने में असमर्थ हैं। इसके अलावा लाइसेंस के लिए कक्षा 8 तक की पढ़ाई अनिवार्य की है। इससे कई चालक बेरोजगार हो जाएंगे। शहर में ऑटो चलाने वाले कई चालक निरक्षर हैं। ऐसे में ये नियम बदले जाने चाहिए। इससे पहले उनकी बैठक गांधी पार्क में हुई। यहां से वे रैली के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचे। ज्ञापन देने वालों में यूनियन के संयोजक मोहम्मद अजमल, रईस, भगवान, दिनेश, फिरोज, यासीन, मोईन आदि शामिल थे।
आरक्षण के लिए रैली निकाली
दूनी . गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के तत्वावधान में गुर्जर समाज के लोगों ने गुरुवार को दूणजा माता मंदिर परिसर से रैली निकाली। मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। समिति अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण गुर्जर ने बताया कि एसबीसी आरक्षण के फैसले से समाज में नाराजगी है। तहसील सहित क्षेत्र के आवां, घाड़, कनवाड़ा, सीतापुरा, रामपुरा, कल्याणपुरा, बिशनपुरा, सहित एक दर्जन गांवों के गुर्जर समाज के लोग पहले मंदिर परिसर में एकत्र हुए और बैठक की। इसे बाद रैली के रूप में रवाना हुए। इस दौरान आरक्षण समिति के जिलाध्यक्ष रामलाल, ख्वासपुरा के पूर्व सरपंच प्रहलाद गुर्जर, मौजीराम, हीरालाल, मोरपाल, महावीर प्रसाद गुर्जर, शिवपाल गुर्जर, खेमराज गुर्जर आदि शामिल थे।