जोगमाया माता जी मंदिर में अद्भुत श्रृंगार
लॉयन न्यूज,बीकानेर,16 अप्रैल। बीकानेर में स्थित जोगमाया माता जी व जोगणिया माता जी का इतिहास इस मंदिर का निर्माण तत्कालीन बीकानेर रियासत के महाराजा राय सिंह जी द्वारा वर्ष 1595 में करवाया गया तथा जीणोद्धार महाराजा रतन सिंह जी द्वारा सन् 1828 से 1851 में करवाया गया। आचार्य की कुलदेवी है जोगमाया मंदिर में जगत जननी का नवरात्र की अष्टमी पर अद्भुत श्रृंगार किया गया है। इस मंदिर में मां जोगमाया माता जी को आज के दिन गुड़ से बनी लापसी चावल दाल का भोग लगता है। इसी के साथ पुजारी मदन पुरी ने बताया 400 साल में पहली बार भव्य श्रृंगार भी हुआ है। मां के मनमोहक रूप को देखने के लिए श्रद्धालु बहुत दूर-दूर से आये हैं। यहां पर भक्त माता को लापसी दाल चावल का भोग चढ़ाते हैं। उसी को प्रशाद के रुप में भक्तों को बांट दिया जाता है।