मंदिर में नवरात्र का उत्सव मनाया जा रहा था, इस दौरान आतिशबाजी हुई, आतिशबाजी से मंदिर में आग लग गई

कोल्लम। केरल के पुत्तिंगल मंदिर में रविवार सुबह करीब तीन बजे लगी भीषण आग में अब तक 102 लोगों की मौत हो गई, वहीं 300 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह मंदिर कोल्लम जिले में स्थित है। मंदिर में नवरात्र का उत्सव मनाया जा रहा था। इस दौरान आतिशबाजी की गई। बताया जा रहा है कि आतिशबाजी से मंदिर में आग लग गई। इसके बाद मची भगदड़ और आग की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो गई।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा वे जल्द ही केरल रवाना हो सकते हैं। प्रधानमंत्री ने हेल्थ मिनिस्टर जेपी नड्ढा को जल्द से जल्द केरल जाने को कहा है। केरल के सीएम ओमन चांडी और होम मिनिस्टर रमेश चेन्नीथाला कुछ देर बाद मौके पर पहुंच रहे हैं। वहीं पीएम ने हादसे में मरने वालों लोगों के परिजनों के लिए दो दो लाख रुपए के मुआवजे का एलान किया है। वहीं घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की बात कही है।