लॉयन न्यूज नेटवर्क। उदयपुर में मारे गए कन्हैयालाल का अंतिम संस्कार थोड़ी देर में होगा। उनका पार्थिव शरीर शहर के सबसे बड़े श्मशान घाट अशोक नगर पहुंच चुका है। उनकी अंत्येष्टी में भारी तादाद में लोग पहुंचे हैं। घटना के विरोध में पूरा शहर बंद है। इससे पहले पोस्टमार्टम के बाद जब उनका शव घर ले जाया गया, तो घर में कोहराम मच गया। उनकी पत्नी ने कहा कि हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए, नहीं तो ये लोग कई लोगों को मारेंगे।

 

हत्याकांड के दो आरोपियों गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार को अरेस्ट कर लिया गया है। एनआईए और एसआईटी इनसे पूछताछ के लिए उदयपुर पहुंच चुकी है। इस हत्याकांड की जांच अब एनआईए अपने हाथ में लेगी। गृह मंत्री अमित शाह के ऑफिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि एनआईए को पूरे मामले की जांच करने को कहा गया है। इस केस में किसी संगठन और अंतरराष्ट्रीय भूमिका की भी गहन जांच-पड़ताल की जाएगी।

 

घटना के विरोध में कई शहर बंद
इधर, उदयपुर में दर्जी की तालिबानी तरीके से हत्या के बाद पूरे शहर में पुलिस तैनात कर दी गई है। 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू है। राजस्थान में ऐहतियातन 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। एक महीने के लिए धारा 144 लागू की गई है। घटना के विरोध में उदयपुर समेत झालावाड़, डूंगरपुर, राजसमंद समेत कई शहर बंद हैं।