नापासर से जुड़ी खबरें
लॉयन न्यूज,बीकानेर,24 अप्रैल। दिव्य ज्योति जाग्रती संस्थान एवं नापासर के ग्राम वासियों के द्वारा श्री राम कथा का सात दिवसीय आयोजन 25 अप्रैल से 1 मई 2024 तक किया जाएगा। जिसके उपलक्ष्य में भव्य मंगल कलश यात्रा 24 अप्रैल प्रात: 8:30 बजे गोपाल जी के मंदिर में विधिपूर्वक बाबूलाल मंूंधड़ा एवम दीनदयाल पारीक द्वारा पूजन कर के लगभग 101 पीताम्बर वस्त्रधारी महिलाओं द्वारा कलश यात्रा की शुभ आरंभ किया गया। कलश यात्रा में श्री रामचरितमानस को बाबूलाल शिश पर धारण करके चले। इनके साथ कृष्ण पेड़ीवाल, बाबूलाल मोहता, ब्रजमोहन बाहती, श्याम करनानी, बनवारी लाल करनानी, घनश्याम पेड़ीवाल मौजूद रहे।
यात्रा मुख्य बाजार से होते हुए कथा स्थल (भतमाल करनानी गेस्ट हाउस नजदीक पुलिस थाना) पर समापन हुआ। कलश यात्रा में द्वारका प्रसाद अशोपा,राम सोनी, घनश्याम पेडीवाल ने फूलों की वर्षा करके स्वागत किया। कथा स्थल पर पूजन किया गया तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया । श्री राम कथा के भव्य आयोजन में दिव्य ज्योति जाग्रती संस्थान के संचालक एवं संस्थापक परमपूज्य सर्वश्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री सरोज भारती जी कथा व्यास पर विराजमान होकर कथा का वाचन करेंगे।


धन्नी देवी की तीसरी पुण्यतिथि पर 600 से अधिक मरीजों की दिया चिकित्सा परामर्श

धन्नी देवी कड़ेला की तीसरी पुण्यतिथि पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ सरपंच प्रतिनिधि रतीराम तावनिया व कस्बे के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा धन्नी देवी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर शिविर का शुभारंभ किया। इस शिविर में कस्बे तथा कस्बे के आसपास के गांवों में भरपूर उत्साह देखने को मिला। जिसमे 600 से अधिक मरीजों ने शिविर का फायदा उठाया साथ ही जांचे बोर दवाईयां निशुल्क दी गयी। नवजीवन मल्टीस्पेसलिटी हॉस्पिटल जिसका मुख्य उद्देश्य ही गरीब आमजन की सेवा करने का रहा है ताकि कस्बे के लोगो को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो सके। जिसमें डाँ जयप्रकाश कड़ेला, डाँ सुचित्रा कड़ेला, डाँ रमेश कड़ेला डाँ उर्मिला जयपाल, डाँ कमल किशोर झवर, डाँ दिनेश चौहान, डाँ अविशा मि_ा, डाँ फिरोज खान आदि चिकित्सको ने अपनी सेवाएं दी। आयोजक कर्ता मघाराम, मोहनलाल कड़ेला ने कहा कि हर वर्ष की भांति यह तीसरी बार निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया। जिसमे बी पी, शुगर, नाक कान गला, नेत्र ,दंत शिशु रोग महिला एवं प्रसूति रोग आदि का परामर्श दिया गया।


माहेश्वरी भवन के लिए भूमि पूजन
नापासर कस्बे के देशनोक रोड स्थित माहेश्वरी भवन के पास जमीन पर आज माहेश्वरी भवन भाग संख्या 4 का भूमि पूजन माहेश्वरी समाज के कालूराम मूंधड़ा, दामोदर प्रसाद झंवर, बाबूलाल मूंधड़ा, मूंधड़ा ट्रस्ट के देवकिशन मूंधड़ा जिला उद्योग संघ के द्वारका प्रसाद पच्चीसीया एवं समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया। माहेश्वरी भवन ट्रस्ट के वयोवृद्ध दमजी झंवर की प्रेरणा से कस्बे के भामाशाह सी एम मूंधड़ा फाउंडेशन ट्रस्ट मुंबई इस भाग 4 का निर्माण करके माहेश्वरी भवन को सुपुर्द करेगा । माहेश्वरी भवन ट्रस्ट के कालूराम मूंधड़ा ने कहा कि भाग 4 बनने से कस्बे वासियो को शादी विवाह, धार्मिक कार्यो के लिए ओर बेहतर सुविधाएं मिल सकेगी।

 

माहेश्वरी भवन ट्रस्ट के दमजी झंवर ने कहा कि मैने माहेश्वरी भवन में कमरों की कमी को देखते हुए कस्बे के भामाशाह कन्हैया लाल मूंधड़ा को अपनी मंशा जाहिर की तब कन्हैया लाल शिवरात्रि के दिन इस महत्वपूर्ण कार्य की स्वीकृति दी और कहा कि ट्रस्ट के द्वारा इस भाग 4 का निर्माण कार्य किया जाएगा। लगभग 4 करोड़ की लागत से सभी सुख सुविधा से युक्त यह भवन बनेगा । बीकानेर जिला उद्योग के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसीया ने कहा कि कन्हैयालाल मूंधड़ा ट्रस्ट द्वारा किये जा रहे शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य जो वर्तमान आने वाले भविष्य में बीकानेर संभाग के लोगो इसका बहुत लाभ होगा।

आज के इस भूमि पूजन कार्यक्रम में कालूराम मूंधड़ा, बाबूलाल मूंधड़ा, दमजी झवर,मूंधड़ा ट्रस्ट के देवकिशन मूंधड़ा, द्वारका प्रसाद पच्चीसीया, बाबूलाल मोहता, अशोक मूंधड़ा मंडल, कैलाश बागड़ी, रामस्वरूप मूंधड़ा, मूलचंद झवर, भंवर लाल लद्धड़, श्याम सुंदर करनानी, किशनलाल पेड़ीवाल, राधाकिशन बाहेती, सुंदरलाल झवर, गणेश लाल नागर, देवकिशन यादव, पंडित शिवशंकर पारीक, शिवशंकर झवर, कैलास झवर, घनश्याम पेड़ीवाल, घनश्याम बाहेती, मनोज सोमाणी, राजकुमार झवर, सुशील झवर, आदि मौजूद रहें।