इस ट्रेन को वास्तुकार काजूयो सेजिमा की ओर से डिजाइन किया गया है, नए डिजाइन के साथ इस ट्रेन को बनाने में शीशे का इस्तेमाल किया गया है तथा अर्द्ध पारदर्शी बनाया गया है

टोक्यो। अपने नए-नए तकनीकों के इस्तेमाल के लिए जाना जाने वाला जापान अब ट्रेन की ऐसी तकनीक पर काम कर रहा है, जिससे अब वहां ट्रेनें अदृश्‍य हो जाएंगी। जी हां, यह कोई मजाक नहीं है। जापान में अब लोगों को जल्द ही अदृश्य ट्रेन देखने को मिल सकती है।

ट्रेन पर हमेशा नवीनतम तकनीकों का उपयोग करने वाला जापान एक ऐसी ट्रेन विकसित कर रहा है, जो बेहद गौर से देखने पर ही दिखाई देगी। दरअसल इस ट्रेन को वास्तुकार काजूयो सेजिमा की ओर से डिजाइन किया गया है। नए डिजाइन के साथ इस ट्रेन को बनाने में शीशे का इस्तेमाल किया गया है तथा अर्द्ध पारदर्शी बनाया गया है। इस कारण ये अपने आस-पास के वतावरण में घुलमिल जाती है। उम्मीद है की इस ट्रेन को 2018 में लांच किया जाएगा और शुरुआत में कुछ हाईस्‍पीड रुटों पर ही इसे अमल में लाया जाएगा।