लॉयन न्यूज, बीकानेर। रायन इंटरनेशनल स्कूल के शारीरिक शिक्षक उमेश पुरोहित ने बताया की स्कूल में बीकानेर शतरंज एकेडमी द्वारा 27 अप्रैल 2024 को इंटर स्कूल शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस चैंपियनशिप में बीकानेर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता 6-10 वर्ष आयु वर्ग में व 11-17 वर्ष के आयु वर्ग के अंदर छात्र-छात्राओं ने अपने खेल का कौशल दिखाया। इस चैंपियनशिप में कुशल खिलाडिय़ों को शतरंज के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिए गए।इस शतरंज प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है कि छात्रों के मनोरंजन के साथ-साथ उनमें स्पोर्ट्समैनशिप विकसित हो। इस प्रतियोगिता से छात्रों को शतरंज के नियमों और तकनीकों का अध्ययन करने का मौका मिले ताकि इससे उनके मानसिक विकास में सहायता मिलेगी।