विश्वकप: भारत-इंग्लैंड मुकाबला
लॉयन न्यूज,बीकानेर,29 अक्टूबर। भारत और इंग्लैंड के बीच आज लखनऊ में विश्वकप का 29 वां मैच खेला गया। जिसमें भारत ने अपना छठा मैच भी जीत लिया। भारत ने यह मैच 100 रनों से जीता है। जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। विश्वकप में यह पहला मुकाबला था,जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी की। भारत की शुरूआत बेहद खराब रहीं और 50 के स्कोर पर ही तीन विकेट गिर गए थे। जिसके बाद राहुल और रोहित शर्मा ने पारी को संभाला। जिसके बाद सूर्यकुमार ने भी टीम के रनों में सहयोग किया। भारत की और से रोहिता शर्मा ने 87,राहुल ने 39 और सूर्यकुमार ने 49 रन बनाए।

 

भारत ने 50 ओवर में 229 रन बनाए। जवाब में 230 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरूआत ठीक ठाक रहीं। इंग्लैंड ने 4 ओवर में ही 26 रन बना दिए। जिसके बाद इंग्लैंड टीम के विकेट गिरने शुरू हुए जो कि वापस संभल हीं नहीं पाई। इंग्लैंड के सामने पंाच बॉलर के साथ टीम इंडिया ने बेहद सधी हुई गेंंदबाजी की। भारत की और से शमी ने 4,बुमराह ने 3,कुलदीप ने 2 और जड़ेजा ने 1 विकेट लिया। जिसकी बदौलत भारत ने मैच 100 रनों से जीत लिया। इस मैच जीतने के साथ ही भारत विश्वकप में एक बार फिर पाइंड टेबल में टॉप पर पहुंच गयी है।