बीकानेर का पापड़ उद्योग होगा प्रभावित

लॉयन न्यूज, बीकानेर। पाकिस्तान से होने वाले आयात पर सीमा शुल्क दौ सौ फीसदी कर दिया गया है। यह जानकारी शनिवार शाम को वित्त मंत्री अरूण जेटली ने ट्वीट करके दी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को एमएफएन का दर्जा समाप्त कर लिया था। इसके बाद से ही सीमा शुल्क पर इस बढ़ोतरी के कयास लगने शुरू हो गए थे।

फिलहाल पाकिस्तान मुख्यतौर पर भारत को ताजे फल, सीमेंट, पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स, खनिज और तैयार चमड़ा आदि निर्यात करता है। इसके अलावा पापड़ उद्योग में इस्तेमाल होने वाली साजी बड़ी मात्रा में पाकिस्तान से भारत आती है। पापड़ का ज्यादातर उत्पादन बीकानेर करता है जहां से पूरे देश में पापड़ भेजा जाता है। एक अनुमान के अनुसार अगर साजी पर भी सीमा शुल्क का प्रभाव रहा तो बीकानेर का पापड़ उद्योग प्रभावित होगा।