लॉयन न्यूज। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे ने कॉमन-एंट्रेंस-एग्जाम-फॉर-डिजाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (सीईईडी) के लिए इच्छुक व योग्य आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस एग्जाम का आयोजन आईआईएसी बेंगलूरु, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी-दिल्ली आईआईटी दिल्ली आईआईटी-गुवाहाटी आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी-हैदराबाद आईआईटी हैदराबाद, आईआईआईटीडीएम जबलपुर, आईआईटी कानपुर के मास्टर ऑफ डिजाइन प्रोग्राम और आईआईएससी बेंगलूरु, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी हैदराबाद, आईआईटी कानपुर के पीएचडी प्रोग्राम्स इन डिजाइन में एडमिशन के लिए करवाया जाता है। हालांकि महज सीईईडी/सीईईडी की परीक्षा पास करने से ही आवेदकों को इन प्रोग्राम्स में एडमिशन की गारंटी नहीं मिल जाती। इस एग्जाम के साथ-साथ आवेदकों को संस्थानों द्वारा आयोजित परीक्षाओं, इंटरव्यू आदि को भी पास करना होता है। 19 जनवरी 2019 को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा सीईईडी 2019 की परीक्षा का आयोजन। सीईईडी के परीक्षा परिणामों की घोषणा 4 मार्च 2019 को की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन
आईआईटी बॉम्बे द्वारा आयोजित कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन 2019 के लिए इच्छुक व योग्य आवेदक ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। आवेदकों को रजिस्ट्रेशन फीस भी जमा करवानी होगी। सभी महिला आवेदकों को 1300 रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगिरी के आवेदकों को भी 1300 रुपए की फीस देनी होगी। वहीं, बाकी सभी आवेदकों को 2600 रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस जमा करवानी होगी। आवेदक रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख के बाद 16 नवंबर 2018 तक 500 रुपए की लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

योग्यता और परीक्षा केंद्र
कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन के लिए जरूरी है कि आवेदकों ने 10+2 स्तर के बाद न्यूनतम 3 वर्ष की डिग्री/डिप्लोमा/ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम पास किया हो। इन प्रोग्राम्स की अंतिम परीक्षाओं में जुलाई 2019 तक बैठ चुके आवेदक भी अप्लाई कर सकते हैं। जुलाई 2018 तक जीडी आट्र्स डिप्लोमा प्रोग्राम पास कर चुके आवेदक भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों के लिए कोई आयु सीमा तय नहीं की गई है। साथ ही, आवेदक कितनी भी बार सीईईडी के लिए अपीयर हो सकते हैं। इस बार देशभर के 24 शहरों में सीईईडी 2019 की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। इन शहरों में अहमदाबाद, बेंगलूरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, दिल्ली, एर्नाकुलम, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, कोझीकोड़, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, पुणे, रायपुर, तिरुवनंतपुरम, त्रिशूर और विशाखापटनम शामिल हैं। आवेदकों को फॉर्म भरते समय इन शहरों में से किन्हीं तीन शहरों को अपनी प्रेफरेंस के हिसाब से भरना ही होगा।

क्या होगा एग्जाम पैटर्न
आईआईटी बॉम्बे द्वारा आयोजित कराए जाने वाले सीईईडी के एग्जाम में दो पाट्र्स होंगे- पार्ट ए और पार्ट बी। आवेदकों को दोनों ही हिस्सों के सवाल हल करने होंगे। पार्ट ए का आयोजन सुबह 10 बजे से 11 बजे तक होगा। उसके बाद पार्ट बी का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। पार्ट ए में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे, जिनमें मल्टीपल चॉइस सवाल, मल्टीपल सलेक्ट सवाल और न्यूमेरिकल सवाल होंगे। आवेदकों को पार्ट ए के सवालों के जवाब कंप्यूटर पर देने होंगे। वहीं पार्ट बी में ऐसे सवाल पूछे जाएंगे जिनसे आवेदकों की डिजाइन, ड्रॉइंग और राइटिंग स्किल्स को परखा जाएगा। पार्ट बी के सवाल कंप्यूटर पर डिस्प्ले होंगे और आवेदकों को जवाब आंसर बुक में लिखने होंगे। पार्ट बी में 100 माक्र्स के कुल 8 सवाल होंगे जिनमें से 1 से 5 नंबर तक के सवाल 40-40 माक्र्स के और विषय संबंधित होंगे। पार्ट ए के माक्र्स को 25 प्रतिशत और पार्ट बी के स्कोर को 75 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा।

ये हैं जरूरी तारीखें
आवेदक 1 जनवरी 2019 से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। पार्ट ए के लिए ड्राफ्ट आंसर की 25 जनवरी 2019 को रिलीज होगी। आवेदक 31 जनवरी 2019 तक पार्ट ए की ड्राफ्ट आंसर की के बारे में कॉमेंट्स भेज सकते हैं। पार्ट ए के लिए फाइनल आंसर की 4 फरवरी 2019 को रिलीज होगी। सीईईडी के परीक्षा परिणामों की घोषणा 4 मार्च 2019 को की जाएगी। आवेदक 4 मार्च 2019 से ही अपने स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली ने हाल ही फार्मासिस्ट, मोहल्ला क्लिनिक असिस्टेंट और मल्टीटास्क वर्कर के कुल 600 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। अलग-अलग पद के अनुसार आयु सीमा भी भिन्न-भिन्न तय की गई है। आयु सीमा की गणना 14 अक्टूबर, 2018 के अनुसार होगी। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।