लोकसभा चुनाव
प्रदेश में जारी है दूसरे चरण का मतदान,दिखे अनूठे नजारे
लॉयन न्यूज,बीकानेर,26 अप्रैल। प्रदेश की 13 सीटों सहित देशभर की 88 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान जारी है। सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। आज जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जालोर, राजसमंद, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, टोंक-सवाई माधोपुर, कोटा, झालावाड़-बारां सीट शामिल हैं। इन सीटों पर कुल 152 उम्मीदवार मैदान में हैं।
अलसुबह ही वीआईपी ने अपने वोट दे दिया है। जिनमें पूर्व सीएम अशाोक गहलोत,वसुंधरा राजे ने अपने पुरे परिवार के साथ वोट दिया। वहीं कैलाश चौधरी,गजेन्द्र ङ्क्षसह शेखावत,सीपी जोशी,ओम बिरला,उर्मिला जैन भाया सहित अनेक नेताओं ने सबसे पहले अपना वोट दिया। दूसरे चरण में सबसे रोचक मुकाबला बाड़मेर, बांसवाड़ा और कोटा सीट पर है। कोटा में दो पुराने दोस्तों के बीच टक्कर है।

 

जोधपुर में मतदान से पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया कि भाजपा की स्थिति बेहद खराब है और उनकी ओर से केवल झूठ फैलाया जा रहा है।
वहीं, दूसरे चरण की वोटिंग से पहले बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में विवाद भी सामने आया है। यहां का एक डाक मतपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई मतदान केन्द्रों पर करीब एक घंटे तक वोटिंग शुरू नहीं हो पायी।
वहीं मतदान के दौरान एक अनूठा नजारा दिखा। ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। यह फोटो चित्तौडग़ढ़ की बताई जा रही है। जहां पर एक युवक के दोनो हाथ नहीं होने के बाद उसने वोट दिया और अपने पैर पर मतदान का निशान लगवाया। जिसको लेकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।