ब्वॉयफ्रेंड ने बनाया इस एक्ट्रेस का इंटीमेट वीडियो, बाद में पोर्न साइट को बेचा, अब एक्ट्रेस ने सुनाई पीड़ा
लॉयन न्यूज, लॉस एंजिलिस/मुंबई। हॉलीवुड एक्ट्रेस मीशा बार्टन इन दिनों अपनी लाइफ के सबसे बुरे दौर से गुजर रही हैं। मीशा ने हाल ही में अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनके मुताबिक, एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने उनके साथ बिताए निजी पलों का वीडियो बनाकर पॉर्न साइट्स को बेचने की कोशिश की। चर्चा तो ये भी है कि ऑनलाइन पॉर्न कंपनियों ने इसके लिए बोली लगाना भी शुरू कर दी है। हालांकि मीशा अब उसके खिलाफ लीगल एक्शन लेने जा रही हैं। हॉलीवुड के वीडियो ब्रोकर केविन ब्लैट के अनुसार ‘मेरे पास एक शख्स इस वीडियो को लेकर आया था। फिलहाल यह वीडियो तेजी से सर्कुलेट किया जा रहा है।’
बता दें कि कुछ दिन पहले खबरें आई थीं कि मीशा बार्टन का सेक्स टेप पॉर्नोग्राफिक साइट्स पर मौजूद है। इसके बाद मीशा ने अपनी अटॉर्नी लीजा ब्लूम के साथ इस बारे में मीडिया से चर्चा की। जानकारी के अनुसार मीशा ने बताया कि ये मेरे लिए काफी मुश्किल और बुरा दौर है। जब मुझे पता चला कि जिसे मैंने प्यार किया और उस पर भरोसा किया उसी ने मेरे साथ गुजारे निजी पलों को हिडन कैमरे से शूट किया। सबसे ज्यादा दुख वाली बात तो ये है कि उसने इन वीडियो को बेचने और उन्हें पब्लिकली करने की कोशिश कर रहा है।