लॉयन न्यूज, श्रीगंगानगर। अपनी पत्नी के किसी युवक के साथ सम्बंध होने की भ्रामक बात फैलाने और इस युवक की फोटो पत्नी के एक रिश्तेदार को कथित रूप से भेजकर ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने जयपुर निवासी एक प्रोपर्टी डीलर को गिरफ्तार किया है। महिला थाना के प्रभारी विष्णु खत्री ने मंगलवार को बताया कि श्रीगंगानगर की निवासी 32 वर्षीय युवती ने विगत नवम्बर माह में अपने पति राजेश पारीक (44) पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने, उसके सम्बंध किसी युवक के साथ होने की गलत बातें फैलाने और एक युवक की फोटो उसके रिश्तेदारों को भेजकर ब्लैकमेल करने के आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था।

इस युवती की शादी करीब 12 वर्ष पहले राजेश से हुई थी। इस दम्पत्ति के दो बच्चे हैं। थानाधिकारी ने बताया कि दोनों बच्चे पिता के पास रहते हैं। जांच-पड़ताल के बाद राजेश पुत्र जगदीश पारीक निवासी सुभाषनगर, जयपुर को कल शाम गिरफ्तार कर लिया गया। आज उसे कोर्ट में पेश करने पर एक दिन का रिमांड मिला है। थानाधिकारी ने बताया कि धारा 406, 498ए, 384 और आईटी एक्ट की धाराओं में दर्ज इस मुकदमे की जांच के दौरान उस युवक की कोई फोटो सामने नहीं आई, जिसके साथ युवती के सम्बंध होने की बात उसके पति ने कथित रूप से फैलाई थी। उन्होंने बताया कि इसी के बारे में पूछताछ व जांच करने के लिए राजश्ेा पारीक का अदालत से रिमांड लिया गया है।