लॉयन न्यूज, श्रीगंगानगर। एक परिवार में एक साथ तीन शादियां थीं। इन शादियों की खुशी मनाने के लिए डीजे का इंतजाम किया गया। खुशियों के रंग में भंग तब पड़ गया, जब एक मोबाइल फोन के गायब हो जाने पर डीजे वाले के साथ आये दो युवकों को चोरी करने के संदेह में पीट दिया गया। यह मारपीट करने के आरोप में डीजे के संचालक ने दो भाइयों सहित तीन जनों पर मुकदमा दर्ज करवा दिया।

खास बात ये है कि दोनों भाइयों और उनकी बहन की शादी के लिए यह डीजे मंगवाया गया था। मामला घमूड़वाली थाना क्षेत्र में चक 51 एलएनपी का है। पुलिस के मुताबिक चक 11 टीकेडब्ल्यू निवासी सतीश नाथ, जिसकी गणेशगढ़ में लक्ष्मी डीजे के नाम से दुकान है, द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर सीताराम, श्योपतराम और विनोद पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि सीताराम, श्योपत व इनकी बहन की शादी 18 व 19 मार्च को हुई है। इनकी बहन की बारात 18 मार्च की रात को आई।

अगले दिन 19 मार्च को श्योपत की बारात रवाना होनी थी और 20 की रात को सीताराम की शादी थी। इन तीन शादियों के उपलक्ष में सतीश नाथ के डीजे को 18 मार्च की शाम को बुलाया गया था। रात को जब डीजे की धुन्न पर नाच-गाना हो रहा था, तब एक बाराती का मोबाइल फोन गिर गया अथवा चोरी हो गया। सतीश नाथ के साथ उसके दो साथी राहुल और नत्थूराम आये हुए थे। मोबाइल फोन जब नहीं मिला, तो राहुल और नत्थूराम पर चोरी करने का संदेह करने लगे। इसी बात को लेकर इन दोनों को साइड में ले जाकर बुरी तरह से पीट दिया गया।

सतीश नाथ ने अपना डीजे बंद कर दिया। अगले दिन 19 मार्च को यह मामला थाने में पहुंच गया। थाने में भी काफी देर तक समझाइश और पंचायत चलती रही, लेकिन मामला नहीं सुलटा। सतीश नाथ की रिपोर्ट पर दोनों दुल्हे भाइयों सीताराम व श्योपतराम और इनके एक साथी विनोद पर राहुल एवं नत्थूराम के साथ मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने कहा कि अब जांच-पड़ताल की जा रही है।