लॉयन न्यूज, हनुमानगढ़/गोलूवाला। बीआर मेहरा लिखित कहानी पर आधारित हिन्दी फिल्म ‘कालाधन’ की आडीशन शूटिंग मंगलवार को गांव अमरसिंहवाला में शुरू हुई।

शीला स्टूडियो हनुमानगढ की ओर से फिल्मायी जा रही इस फिल्म की कहानी वर्ष 1947 से आज तक के कालेधन पर आधारित है। फिल्म के निदेशक धनपत शिला ने बताया कि पुराने जमाने में साहुकार अपने कर्जदार किसान को कैसे प्रताडि़त कर कर्ज दिया हुआ पैसा सूद सहित बसूलते थे।

इस कहानी के माध्यम से उस कर्जदार किसान की पीड़ा उजागर किया है तथा साहुकारों के पास कैसे कालाधन साल दर साल बढता गया। इस विषय पर फिल्म में काफी जगह मिली है। निदेशक शिला के अनुसार हिन्दी फिल्म का यह स्टूडियो सम्भाग का पहला स्टूडियो है।