लॉयन न्यूज, श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर के समीप दलियांवाली गांव में हाल ही हुए जल उपयोक्ता संगम के चुनाव की रंजिश को लेकर सोमवार देर शाम को झगड़ा हो गया, जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्य घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि झगड़े में घायल हुए 45 वर्षीय गुरमेल सिंह, उसके 42 वर्षीय भाई राजू सिंह तथा राजू के 18 वर्षीय पुत्र वकील सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

मंगलवार को बयान देते हुए गुरमेल सिंह ने गांव के ही दो व्यक्तियों- अंग्रेज ङ्क्षसह और सुखपाल सिंह पुत्र सोहनसिंह पर मारपीट कर चोटें पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार अंग्रेज व सुखपाल ने गांव में दुकान से सामान लेकर घर आ रहे राजू सिंह को पकड़ लिया। उस पर लाठियों से हमला कर दिया। यह देखकर पुत्र वकील सिंह भागकर अपने ताऊ गुरमेल सिंह को बुला लाया।

यह दोनों बीच-बचाव करने लगे, तो इन्हें भी घायल कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि यह झगड़ा जल उपयोक्ता संगम के चुनाव की रंजिश को लेकर हुआ। इस बीच निकटवर्ती गांव कोनी में भी सोमवार शाम को एक झगड़ा हो गया, जिसमें घायल हुए कुलदीप सिंह पुत्र मेजर सिंह के बयान के आधार पर हिन्दुमलकोट पुलिस ने इसी गांव के भगवानाराम नायक, उसके भाई हरीचंद, बहन सुनीता तथा इनकी मां सावित्री देवी पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार कुलदीप ने बताया है कि वह खेत में काम करने के लिए जा रहा था। इन लोगों ने रास्ते में रोककर उसके साथ मारपीट की। डंडे से चोटें मारकर घायल कर दिया।