लॉयन न्यूज, श्रीगंगानगर। दुकान खोलकर काम-धंधा करने के लिए एक युवक ने अपने ही चाचा की बोलेरो चोरी कर ली। उसका इरादा बोलेरो को बेचकर दुकान खोलने का था, लेकिन यह युवक अपनी होशियारी के कारण ही पुलिस की पकड़ में आ गया। वह बार-बार थाने में जाकर अपने चाचा की चोरी हुई गाड़ी के बारे में पूछताछ कर रहा था। मामला अनूपगढ़ थाना क्षेत्र का है।

थानाधिकारी भवानीसिंह ने बताया कि विगत 9 मार्च को बांडा कॉलोनी से एक बोलेरो आरजे 36 टीए 430 चोरी हो गई थी। अगले दिन इसके मालिक ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। उन्होंने बताया कि इस गाड़ी के बारे में छानबीन चल ही रही थी कि गाड़ी के मालिक का भतीजा दयासिंह निवासी घड़साना संदेह के घेरे में आ गया। जानकारी के मुताबिक दयासिंह बार-बार थाने में जाकर अथवा फोन पर पुलिसकर्मियों से चोरी हुई गाड़ी मिली है या नहीं, इस बारे में पूछ रहा था। जब उसे ही पकड़कर पूछताछ की गई, तो वही चोर निकला।

थानाधिकारी ने बताया कि दया सिंह यह गाड़ी बेचने के लिए पंजाब के कोटकपूरा शहर में ले गया। गाड़ी नहीं बेच पाया तो उसे वहीं बस अड्डे के पास लावारिस छोड़ आया। यह कबूल करते ही राजू सिंह को गत रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। कल उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया गया और उसी को कोटकपूरा साथ ले जाकर गाड़ी बरामद की गई। आज कोर्ट में पेश करने पर दया सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।