लॉयन न्यूज, संगरिया। स्थानीय नगर पालिका मंडल की बैठक सोमवार को पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष नत्थूराम सोनी की अध्यक्षता में हुई। इसमें स्वच्छ भारत मिशन के तहत घरेलू शौचालयों की निर्माण राशि देने की जगह नगर पालिका की ओर से निर्माण कराकर देने का प्रस्ताव पारित किया गया। राशि जारी होने के बावजूद शौचालय निर्माण नहीं होने की शिकायतों के कारण यह निर्णय किया गया।

उल्लेखनीय है कि शौचालय निर्माण के लिए परिवार को आठ हजार रुपए दिए जाते थे। अब यह निर्माण नगर पालिका की ओर से निविदा से कराया जाएगा। इसकी अनुमानित लागत 15 से 20 हजार रहने की संभावना है। प्रायोगिक तौर पर 20 शौचालय की निविदा निकाली गई है। अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा ने बताया कि बैठक में सार्वजनिक शौचालय निर्माण का प्रस्ताव रखा गया। इसे पार्षदों के सहयोग से पूर्ण कराने का निर्णय किया गया।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए प्रथम किश्त मिलने पर भी परिवार की ओर से शौचालय निर्माण नहीं कराने पर कार्रवाई का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस मामले में दोषी पर एफआईआर कराने का निर्णय किया गया।इसी प्रकार आईडीएसएमटी योजना की 2.5 करोड़ रुपए राशि को सामान्य मद में विनियोजित करने का प्रस्ताव पारित किया गया।

बैठक में पार्षद सुखराजसिंह सलवारा, अनिल भोबिया, विजयपाल, गगनदीपसिंह, पिंकी गर्ग, हेमराज गोदारा, अनिता करवा, सावित्री, गुरविंद्रसिंह, जसविंद्रसिंह, विनोद बंसल, सुमन डेलू व अन्य ने सुझाव दिए। इसमें कार्यालय सहायक विनोदकुमार मोयल, कनिष्ठ अभियंता मुकेश कुमार व सुरेंद्रपाल सिंह, कनिष्ठ लेखाकार पंकज शर्मा, स्वच्छता निरीक्षक अरविंद खन्ना मौजूद रहे।

सफाई में हो सुधार
पार्षद विजयपाल, गगनदीप, प्रियंका, सावित्री व जसविंद्र सिंह ने सफाई में सुधार की मांग करते हुए मच्छररोधी दवा का छिड़काव नियमित कराने की मांग की। गगनदीप ने वार्ड 10 में नाली निर्माण की मांग करते हुए वार्ड में मच्छररोधी दवा का छिड़काव नहीं होने की शिकायत की। इस पर पालिकाध्यक्ष ने स्वच्छता निरीक्षक को वार्ड में काम करते समय पार्षद को सूचित करने का निर्देश दिया। पार्षदों ने मुख्य मार्गों से निर्माण सामग्री हटाने की मांग की।

नहीं धनी धोरी
पार्षदों ने शौचालय निर्माण के आवेदन व्यवस्थित नहीं रखने पर पालिकाकर्मियों पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि एक घर के तीन-तीन बार आवेदन देने पड़ रहे हैं पर वे भी वापिस नहीं मिलते। इस पर पालिकाध्यक्ष ने हर आवेदन एकल खिड़की से देने की बात कही ताकि रिकॉर्ड संधारित हो सके।

उन्होंने कोताही बरतने पर कार्मिक के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही। पार्षद अनिल भोबिया व विजयपाल ने सितम्बर से बकाया पेंशन व बीपीएल आवेदनों पर कार्रवाई नहीं होने पर उपखंड अधिकारी के खिलाफ धरना लगाने व विधायक से मांग करने का प्रस्ताव रखा।