लॉयन न्यूज, संगरिया। तीन वर्ष पूर्व टिब्बी बस अड्डे पर हुए छात्र हत्याकांड के नामजद अंतिम आरोपित को गिरफ्तार कर तीन दिन की पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया गया। उसे रविवार देर रात पौने नौ बजे पुलिस ने चौटाला बस स्टैंड के पास मुखबिर की सूचना पर पकड़ा। रीडर हवलदार भूपसिंह ने बताया कि 19 अगस्त 2014 की दोपहर सवा एक बजे पूर्व विधायक सकताखेड़ा निवासी सहीराम धारणियां के पोते अमनदीप उर्फ सोनू तथा जंडवाला बिश्रोईयां के संदीप उर्फ पैट्रोल बिश्नोई कार में जा रहे थे।

टिब्बी बसस्टैंड समीप दो कार में सवार पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रवीन बिश्नोई, चौटाला के प्रकाश पूनियां व परम खीचड़, सिखोंवाली ढाणी के विक्की व टिकोल बिश्नोई व पांच अन्य ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। जो अमनदीप, संदीप को लगी व छर्रे कई लोगों को लगे। फायर करते हुए आरोपित चौटाला की ओर भाग गए। अमन व संदीप की हनुमानगढ़ में उपचार दौरान मौत हो गई। पुलिस ने परम खीचड़, रविन सिहाग, प्रकाश पूनियां, रम्मी उर्फ रमनदीप, टिकोला उर्फ सुनील, मौजी उर्फ मनोज व शार्प शूटर संगतकलां के गोविंद सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया।

जिसमें अंतिम नामजद आरोपित चौटाला हाल वार्ड तेईस निवासी परम खीचड़ पुत्र दर्शन लाल बिश्रोई पुलिस गिरफ्त से बाहर था। जिसे बीती रात घेरा देकर चौटाला बस स्टैंड के पास गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी के साथ आसूचना अधिकारी अशोक बिश्रोई व रीडर भूपसिंह व अन्य शामिल रहे। परम खीचड़ को सोमवार सुबह एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे तीन दिनों की पुलिस अभिरक्षा में रखने के आदेश मिले।

इस दौरान पुलिस अन्य आरोपितों के साथ परम से जुड़े नेटवर्क व घटना की पूरी जानकारी लेगी। शेष आरोपित पकड़े जा चुके, जिनमें गोविंद जमानत पर है। कोर्ट में ट्रायल चल रहा है। प्रकरण हनुमानगढ़ कोर्ट में ट्रांसफर करवाने की दरख्वास्त लगी होने से पिछली कई पेशियों में भारी पुलिस जाबते के साथ आरोपितों को कोर्ट में लाया जा रहा है पर आगे कार्रवाई विचाराधीन है।