लॉयन न्यूज, नोहर। क्षेत्र के हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार मीणा के नेतृत्व में आधा दर्जन थानों की पुलिस ने पांच थानाधिकारियों के साथ करीब 60 पुलिस कर्मियों ने एक दर्जन गाडिय़ों के काफिले के साथ गुरुवार अल सुबह ही इन हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे डाली।

अपराधियों की नींद में विघ्न डालकर काबू करने की इस कार्रवाई का किसी को कानों कान पता नहीं चले इसलिए पूरी कार्रवाई को गोपनीय रखा गया। गुरुवार देर शाम मीडिया को प्रेस नोट जारी कर पुलिस ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर हार्डकोर एवं भगौड़े वांछित अपराधियों को काबू करने का श्रीगणेश तहसील के गांव लाखासर में सुनिल उर्फ गोलिया के मकान पर दबिश देकर किया गया। गोलिया नोहर एवं सरदारशहर न्यायालय के गिरफ्तारी वारंट में वांछित बताया गया है, लेकिन गोलिया घर पर नहीं होने से पुलिस वहां से खाली हाथ लौट गई।

इसके बाद पुलिस का काफिला गांव नगरासरी में अक्षय पुत्र हनुमान टांडी के घर जा पहुंचा। लेकिन वह भी घर से नदारद मिला। यहां से पुलिस जाब्ता नोहर स्थित अमर ङ्क्षसह बुढ़ानिया के घर पर दबिश देेने पहुंचा। लेकिन यहां पर भी पुलिस को कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद पुलिस का काफिला फेफाना में देशराज चारण के घर पहुंचा। जहां पुलिस को कामयाबी मिली। लंबी परेड के बाद देशराज चारण पुलिस की पकड़ में आ गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि हार्डकौर हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के खिलाफ यह पूरा अभियान गोपनीय रखा गया। भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।