लॉयन न्यूज, हनुमानगढ। हनुमानगढ़ टाउन के वार्ड नंबर 26 और 27 के वाशिंदों के लिए अच्छी खबर है कि उन्हें अब पेयजल किल्लत का सामना नही करना पड़ेगा। सब कुछ ठीक रहा तो महज एक महीने में करीब 153  लाख  की लागत से जलाशयों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। आपको बता दें कि इन वार्डों के लोगों को समुचित तरीके से पीने का पानी नहीं मिल पा रहा था। बहरहाल, जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप की ओर से वार्डों के लोगों को बड़ी सौगात मिली है। कहने को शहर का वार्ड है 26 और 27 लेकिन पीने के लिए पानी तक मयस्सर नहीं था यहां पर।

आम जन शोर मचाते लेकिन हर बार नक्काराने में टूटी की आवाज बनकर रह जाती थी उनकी समस्या। लिहाजा, दूर से पानी लाकर भण्डारण करना उनकी मजबूरी थी। आखिरकार, जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप का प्रयास रंग लाया। पीएचईडी के सहायक अभियंता रामस्वरूप बताते हैं कि जब मंत्री से इस बाबत चर्चा की तो उन्हों ने प्रस्ताव बनाने को कहा कि और फिर उच्च स्तर पर प्रयास कर 153 लाख स्वीकृत कर जलाशय बनवाने का रास्ता प्रशस्त किया। पीएचईडी के सहायक अभियंता रामस्वरूप के मुताबिक, 153 लाख स्वीकृत होने में मंत्री के प्रयासों को नहीं भुलाया जा सकता। इससे वार्ड के लोगों को शुद्ध पानी मिल सकेगा।

प्रस्ताव मंजूर होने के बाद टेंक्टर प्रक्रिया चल रही है। फिर वित्तीय स्वीकृति मिलने के साथ ही महीने भर में काम शुरू हो जाएगा। सच है कि सरकारी काम में देरी तो होती ही है लेकिन वार्डवासियों में उमीद तो जगी ही है। खास बात है कि नगरपरिषद ने भी इस कार्य में बखूबी सहयोग किया। जलाशय के लिए जगह की बड़ी समस्या थी। लिहाजा, सिंचाई विभाग के गोदाम की जगह चिन्तित की गई और फिर वहां पर अब टयूबवैल भी लगाया गया है।

इन वार्डों में पेयजल की यह हालत थी कि दो दिन में एक बार नंबर आता था। इससे लोग आवश्यकता के हिसाब से भण्डारण तक नहीं कर पाते थे। जाहिर है उन्हें पीने के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता था। आखिर वे शहर के अंतिम छोर पर जो बैठे हैं। वार्ड नंबर 28 के पार्षद भगवानदास कहते हैं कि जलाशय का निर्माण होगा तो इससे लोगों को मिलने वाली राहत का शब्दों में बयां करना मुमकिन नहीं है। यह लोगों की बड़ी समस्या थी जिसका समाधान होने वाला है। यह सोचकर लोग बेहद खुश हैं।