जहर खुरानी और रूपए-एटीएम कार्ड छीनने का आरोप
लॉयन न्यूज, हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा कस्बे में एक निजी मोबाइल फोन कंपनी की ब्रांच के संचालक और हनुमानगढ़ में इस ब्रांच के एक अधिकारी के बीच रूपयों के लेनदेन को लेकर उत्पन्न हुए विवाद-झगड़े में कल रविवार दोपहर को फिर से मारपीट हो गई। इस मारपीट में 10 हजार रुपए और एटीएम कार्ड छीन ले जाने का आरोप भी लगाया गया है। पुलिस ने इसका भी मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार पीलीबंगा गांव निवासी पालाराम पुत्र जगदीश जाट ने रविवार देर शाम को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसे राकेश भादू ने कल दोपहर में फोन कर बताया कि उसने ओंकार सिंह उर्फ हैप्पी से रूपए लेने है। हैप्पी का फोन आया है कि कार्यालय में आकर वह अपने रूपए ले जाए। रूपए लेने जाने के लिए पालाराम उसे अपने साथ हैप्पी के कार्यालय में ले गए। चौबारे पर बने हैप्पी के कार्यालय में दोपहर एक बजे जब वे पहुंचे तो हैप्पी उन्हें वहां बिठाकर कुछ देर में आने का कहकर चला गया। हैप्पी ने उनके लिए चाय मंगवा रखी थी।

चाय पीने के बाद उन्हें चक्कर आने लगे। तभी हैप्पी वापिस आया, तो उसके साथ दो-तीन जने थे, जो आते ही उनसे मारपीट करने लगे। राकेश को जान से मारने के लिए उसके सिर में लाठी से वार किया। पालाराम को भी उन्होंने घायल कर दिया। शोर-शराबा मचाने पर आसपास के लोग आ गए, जिन्होंने उन्हें बचाया। हैप्पी और उसके साथियों ने उनसे 10 हजार रुपए तथा एटीएम कार्ड छीन लिये।

पुलिस ने बताया कि विगत 26 अप्रेल को भी मोबाइल फोन कंपनी के इन दोनों पक्षों में झगड़ा फसाद हो गया था, तब प्रीतपाल गोयल निवासी वार्ड नं. 7 ने भंवरलाल, लालचंद आदि पर उसके कार्यालय में आकर मारपीट करने और 20 हजार रुपए छीन ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवया था। दूसरी तरफ भंवरलाल, जोकि इस मोबाइल फोन कंपनी का फील्डर एग्जीक्यूटिव है, ने दूसरे पक्ष पर मारपीट कर 20 हजार रुपए छीन लेने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है।