लॉयन न्यूज, हनुमानगढ़। जिला परिषद की ओर से वर्ष 2012 में आयोजित तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में जारी पुन: संशोधित परीक्षा परिणाम में नव चयनित अभ्यर्थियों को स्कूल व ब्लॉक का आवंटन कर दिया गया है। इसे लेकर जिला परिषद में जिला स्थापना समिति की हुई बैठक में सभी सदस्यों ने 52 पात्र अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश पर मोहर लगाई।

एडीएम भागीरथ शर्मा, सीईओ परमेश्वरलाल, जिला प्रमुख कृष्ण चोटिया, डीईओ प्रारंभिक कृष्ण स्याग, भर्ती प्रकोष्ठ प्रभारी विनोद कुमार गोदारा आदि बैठक में मौजूद रहे। स्कूलों में रिक्त पदों को भरने के लिए हाल में दो व तीन मई को जिला परिषद में काउसंलिंग की प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई। इसमें नव चयनित 73 अभ्यर्थियों में 53 अभ्यर्थी शामिल हुए।

जिला परिषद हनुमानगढ़ कार्यालय में भर्ती प्रकोष्ठ के प्रभारी विनोद कुमार गोदारा ने बताया कि दो जून 2012 को हुई तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में 20 हजार से अधिक अभ्यर्थियों का नामांकन हुआ था। पहली बार परिणाम जारी होने के बाद मामला कोर्ट में गया तो अब तक तीन बार परिणाम जारी हो चुका है। उम्मीद है कि पुन: संशोधित परिणाम में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिलने के बाद सरकारी स्कूलों के शिक्षा स्तर में सुधार आएगा।