लॉयन न्यूज,नागौर :- जिले में डीडवाना के पास मंगलवार देर रात एक निजी बस और कार में भिड़ंत हो गई। घटना में कार सवार एक महिला सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक बच्ची और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार कार सवार सीकर के बाजोर से बलदू गांव लौट रहे थे और बस चूरू जिले के सुजानगढ़ से आ रही थी। दुघटना में कार के परखच्चे उड़ गए. भिड़ंत की आवाज सुनकर ग्रामीण तुरंत दौडकऱ मौके पर पहुंचे और मौलासर पुलिस को सूचना दी। बाद में डीडवाना डीएसपी नरसी लाल मीणा, डीडवाना एसएचओ जीतेंद्र सिंह चारण और मौलासर थानाधिकारी शंभू सिंह शेखावत मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव मौलासर के सोमानी अस्पताल पहुंचाए और तीन घायलों को डीडवाना के राजकीय बांगड़ अस्पताल भेजा, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार मृतक और घायल लाडऩूं तहसील के बलदू गांव के हैं। उनके परिवार वालों को सूचना दे दी है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंपे जाएंगे।