सड़क हादसे में एसपी के ड्राइवर की मौत


एसपी ऑफिस जाते समय कार ने मारी टक्कर
लॉयन न्यूज नेटवर्क। कार की टक्कर से बाइक सवार एसपी के ड्राइवर की मौत हो गई। कॉन्स्टेबल पुलिस लाइन से बाइक पर एसपी ऑफिस के लिए निकला था। पुलिस लाइन से कुछ दूरी पर ये हादसा हो गया। हादसा नागौर जिले के डीडवाना में दोपहर करीब एक बजे हुआ।
एएसपी हिमांशु शर्मा के अनुसार कॉन्स्टेबल महबूब खान (45) डीडवाना के एसपी राजेंद्र कुमार मीणा के ड्राइवर पद पर तैनात थे। वह आज सुबह पुलिस लाइन से अपनी बाइक पर सवार होकर ड्यूटी के लिए एसपी ऑफिस जा रहा था। इस दौरान पुलिस लाइन करीब एक किलोमीटर पहले अमरपुरा चौराहे के पास सामने से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सिर में चोट आने से महबूब खान की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार सड़क से नीचे उतरकर पेड़ों की तरफ जाकर रुकी, जिसका ड्राइवर कार छोड़कर मौके से फरार हो गया।
हादसे के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और महबूब खान को बांगड़ जिला अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर एएसपी हिमांशु शर्मा और डीडवाना थाना अधिकारी नंदलाल रिणवा भी अस्पताल पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। बता दें कि पुलिसकर्मी महबूब खान डीडवाना के सरदारपुरा गांव के रहने वाले थे। वे लंबे समय से डीडवाना एसपी ऑफिस में चालक के पद पर कार्यरत थे। उनके परिवार में पत्नी हाउस वाइफ है। एक बेटा और एक बेटी है। इनमें बेटा कोचिंग सेंटर चलाता है, वहीं बेटी नर्सिंग कर रही है।