लॉयन न्यूज, बीकानेर। 14 साल के गुमशुदा मासूम अभिषेक उर्फ अनुज को मिलाने वाले को बीकानेर रेंज आईजी जोस मोहन 10 हजार रूपये का ईनाम देंगे। दरअसल, हनुमानगढ़ जिले के रावतसर पुलिस थाना क्षेत्र का बालक अभिषेक उर्फ अनुज पुत्र सुरेन्द्र विश्रोई 28 अप्रेल 2019 को घर से निकला था जो आज तक नहीं लौटा है। अनुज की मां घटना के बाद से सदमे हैं तो पिता सहित पूरा परिवार, यार-दोस्त सब अनुज के लौट आने की मिन्नतें कर रहे हैं। रावतसर पुलिस इस मामले में हर तरह की कोशिश कर चुकी है मगर अनुज का कोई सुराग नहीं लग रहा है। ऐसे में बीकानेर आईजी जोस मोहन ने अनुज के मां-बाप को उनके बेटे से मिलवाने के लिए दस हजार रूपये के नकद ईनाम की घोषणा की है। लिखित आदेश के अनुसार जो कोई गुमशुदा या अपहृत बालक की तलाश करेगा, उसकी उपस्थिति की प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से सूचना देगा अथवा सहयोग करेगा वह इस ईनाम राशि का पात्र होगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय आईजी जोस मोहन ही करेंगे। उल्लेखनीय है कि इससेे पहले हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक ने पांच हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की थी, जिसे निरस्त करते हुए यह नई घोषणा की गई है। लॉयन एक्सप्रेस अनुज को ढ़ूंढऩे की अपील करता है। आप अनुज की सूचना पुलिस को या लॉयन एक्सप्रेस के पत्रकार रोशन बाफना को इस नंबर पर भी दे सकते हैं- 7014330731