– हरीश बी.शर्मा के लिखे और मनजीत मन्ना निर्देशित इस नाटक का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन
लॉइन न्यूज,बीकानेर। हिमाचल प्रदेश के 35वें राज्य युवा उत्सव में बीकानेर के नाटककार के लिखे नाटक ‘हरारतÓ को पहला स्थान मिला है। शनिवार को कुल्लू में इस नाटक का मंचन युवा रंग-निर्देशक मनजीत मन्ना के निर्देशन में हुआ था। संवाद युवा मंडल की इस प्रस्तुति में मनीष शर्मा, किरण, विशाल दीक्षित, विशाल कुमार, श्रृष्टि, लतिका, पुनीत, जीत, विकास आदि ने पात्रानुकूल भूमिकाएं अभिनीत की। मंच पार्श्व में मुस्कान ठाकुर, राजकुमार और भारत भूषण थे।

 

प्रतियोगिता में आठ नाटक प्रस्तुत हुए। शीघ्र ही यह नाटक राष्ट्रीय नाट्य प्रतियोगिता में मंचित होगा। हिमाचल प्रदेश के युवा सेवा एवं खेल विभाग की ओर से आयोजित इस राज्य स्तरीय समारोह में नाटक-प्रदर्शन की काफी सराहना मिली। नाटक के निर्देशक मनजीत मन्ना ने बताया कि इस नाटक की कथा वस्तु से वे बेहद प्रभावित हैं।

 

यही वजह है कि नौ साल बाद फिर से यह नाटक उठाया है। यह नाटक किन्नर के मातृत्व या पितृत्व से वंचित रहने की त्रासदी पर आधारित है। जवाहर कला केंद्र, जयपुर की लघु नाट्य लेखन प्रतियोगिता में प्रथम रहे इस नाटक का पहला मंचन बीकानेर के रंग निर्देशक विपिन पुरोहित ने किया।