कहा-पैसा दे देना,नहीं तो ऑफिस आकर उड़ा देंगे
लॉयन न्यूज नेटवर्क। गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से जयपुर के बिजनेसमैन से रंगदारी मांगने का मामला सामने है। वॉट्सऐप कॉल कर जान से मारने की धमकी देकर 37 लाख रुपए की डिमांड की है। इसके साथ ही अजमेर जेल में बंद गोगामेड़ी के हत्यारे ने भी बिजनेसमैन को कॉल कर धमकाया। वैशाली नगर थाने में पीडि़त बिजनेसमैन ने 14 अप्रैल की रात एफआईआर दर्ज करवाई है। इसके बाद पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को आरोपी को जेल भेज दिया गया। मामले की जांच एसएचओ (वैशाली नगर) रविन्द्र सिंह नरुका कर रहे है।

 

पुलिस के अनुसार झोटवाड़ा निवासी 35 साल के बिजनेसमैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनकी कंपनी का वैशाली नगर में ऑफिस है। 29 फरवरी को सुबह करीब 10:45 बजे उनके वॉट्सऐप नंबर पर इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा- रोहित गोदारा बोल रहा हूं। तेरा किसी दलीप सिंह से पैसे का लेन-देन है। दलीप हमारा आदमी है, इसलिए अगर तुझे जिंदा रहना है तो 3 दिन के अंदर 37 लाख रुपए हमारे लिए दे दे। दलीप भाई का जो पैसा है वो दे देना। नहीं तो वैशाली नगर में ऑफिस आकर तुझे उड़ा देंगे। 11 मार्च को दोबारा इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप कॉल आया। कॉल उठाते ही गैंगस्टर रोहित गोदारा गाली-गलौच करने लगा। धमकाया- तूने हमको बहुत हल्के में ले लिया है। तुझे वहीं आकर बताते हैं। दलीप हमारा आदमी है, हमको मदद करता है। तेरे पास रोहित राठौड़ का कॉल आएगा। अगर तुझे अपनी जान प्यारी है तो उससे बात कर लेना। वो जैसे कहता है, वैसे कर लेना। नहीं तो तू बीबी-बच्चों वाला आदमी है। समझ लेना। दोपहर करीब 2:30 बजे अलग इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से कॉल आया। बोला- रोहित राठौड़ बोल रहा हूं, जो गोगामेड़ी को उड़ाया था। मैं अभी जेल से ही बोल रहा हूं। रोहित भाई ने तेरा नंबर दिया है। तू पैसे का इंतजाम कर। मुझे जेल में मेरे लिए अभी फोन लेना है। नहीं तो अंजाम तो तुझे पता ही होगा। 16 मार्च को रात करीब 8:10 बजे और 6 अप्रैल को रात करीब 8:15 धमकी देकर रुपयों की मांग की गई। इसके बाद 12 अप्रैल को दलीप सिंह अपने साथी के साथ ऑफिस आ गया। धमकी देकर गए। लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर पीडि़त बिजनेसमैन ने वैशाली नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।