13 अप्रैल को आयोजित होगा गणगौर महोत्सव
श्री वैध नाई मशालची समसुता प्रा. ट्रस्ट का आयोजन
लॉयन न्यूज, बीकानेर। श्री वैध नाई मशालची समसुता प्रा. ट्रस्ट व श्री वैध सेन युवा समिति की सोमवार को हुई बैठक मेंं शीतला गेट स्थित श्री वैध नाई सेन समाज भवन में आगामी 13 अप्रैल को प्रथम गणगौर महोत्सव करने का निर्णय लिया गया।
इस गणगौर महोत्सव में श्री वैध नाई सेन समाज की महिलाओं व युवतियों द्वारा सजाकर लाई गई गणगौर का प्रदर्शन किया जायेगा। साथ ही कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। संस्था के अध्यक्ष विनोद सेन ने बताया की इस आयोजन से अधिकाधिक महिलाओं और युवतियों को जोडऩे के लिए ट्रस्ट प्रतिबद्ध है तथा साथ ही जल्द ही ट्रस्ट द्वारा वार्षिक आयोजनों को लेकर भी योजना बनाई जा रही है।