पूर्व विधायक को मिली जान से मारने की धमकी
पुलिस जुटी जांच में
लॉयन न्यूज नेटवर्क। बाड़मेर कांग्रेस के सीनियर लीडर व पूर्व मत्री अमीन खान को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है। फेसबुक में मैसेज के जरिए मिली धमकी में लिखा है कि 26 जून से पहले काम तमाम, मौत की अग्रिम बधाई अमीन खान। वहीं साथ में गैंग के अलग-अलग नाम लिखे हुए है। पूर्व विधायक के भतीज ने एसपी को लिखित में रिपोर्ट दी है। इस पर एसपी ने कहा कि हमने आईटी की मदद से पता लगा रहे है कि धमकी देने वाला कौन है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, लोकसभा में बाड़मे सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है। 5 बार के पूर्व विधायक अमीन खान विदेश यात्रा से तीन दिन पहले ही बाड़मेर लौटे थे। सोशल मीडिया पर एक पत्रकार के साथ बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल को लेकर सवाल पूछा गया और कहा कि कल जाटों 8-10 ग्रुप आए थे। जिला बाड़मेर में जाटों ने कांग्रेस को कमजोर कर रखी है। राजनीति करीब 7 मिनट 22 सेकेंड की बात हुई है। इसका पुलिस को मिली रिपोर्ट में भी हवाला है। सोशल मीडिया पर तेजी से सामने आने के बाद रंजिशवंश सोशल मीडिया एकाउंट अमीन खान पर पारस बी चौधरी ने राजू ठेहट ग्रुप जीवन गोदारा डीडवाना की ओर से 26 जून से पहले काम तमाम, मौत की अग्रिम बधाई अमीन खान की धमकी पर पोस्ट फेसबुक के मैसेंजर पर भेजी है।